भगवान भास्कर के मूर्ति की मसौढ़ी में निकाली गई शोभा यात्रा, डीजे की धुन पर थिरके श्रद्धालु - Masaurhi Chhath idol Immersion
Published : Nov 20, 2023, 6:38 PM IST
पटना : बिहार के मसौढ़ी में छठ महापर्वके संपन्न होने पर भगवान भास्कर की मूर्तियों को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान हर्षोल्लास के साथ डीजे की धुन पर सभी श्रद्धालु थिरकते नजर आए. भगवान सूर्य की मूर्ति के साथ छठ व्रती पूरे नगर क्षेत्र में भ्रमण करते रहे फिर कृतिम तालाब में मूर्ति का विसर्जन किया गया. छठ पूजा के अवसर पर मसौढ़ी मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में स्थापित भगवान भास्कर व छठी मैया की प्रतिमा का सोमवार को विसर्जन किया गया. इसको लेकर मसौढ़ी सनराइज क्लब द्वारा स्थापित प्रतिमा को डीजे, ढोल, बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई. जहां पर महिला श्रद्धालुओं ने छठ गीतों के साथ भगवान भास्कर की विदाई दी. बता दें कि 17 नवंबर से छठ महापर्व की शुरुआत हुई थी. 20 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर समापन किया गया. विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था. सभी नाचते गाते भगवान भास्कर को विदा कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-