Muzaffarpur News: रामनवमी के जुलूस में बार बालाओं के ठुमके, डीएसपी ने की कार्रवाई
रामनवमी के अवसर पर शहर में भव्य जुलूस और बड़े पैमाने पर पूजा पाठ का आयोजन किया गया. इसी बीच शहर के सरैयागंज टावर चौक पर हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति के बैनर तले एक शो में बार बालाओं के ठुमके भी लगाये गये. इस कार्यक्रम में बाबा के भेष में आतिशबाजी कर रहे एक व्यक्ति और फिर बार बालाओं के साथ लगा रहे ठुकके देखकर सभी हैरान रह गए. किसी ने इसकी सूचना नगर डीएसपी राघव दयाल को दे दी. जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंचे डीएसपी ने खुद से कार्यक्रम स्थल पर चढ़कर सभी युवकों और मौजूद लोगों को बार बालाओं से दूर किया. डीजे बजाने का परमिशन एवं अन्य कागजात लेकर कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया. पूरे शहर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि बाबा के भेष में आतिशबाजी कर रहा व्यक्ति बार बालाओं के साथ जमकर ठुमका लगा रहा है. डीएसपी नगर राघव दयाल ने कहा कि आयोजक को सभी परमिशन के कागजात लेकर बुलाया गया है. जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई होगी. तत्काल कार्यक्रम पर रोक लगा दी गयी है.