Patna News: स्टार्टअप आईडिया और रुपए नहीं है तो जल्दी करें, यह बैंक करेगा मदद - Etv Bharat Bihar
पटना:अगर आपके पास स्टार्टअप का आइडिया है और आप की वित्तीय स्थिति ऐसी नहीं है कि आप अपने स्टार्टअप को शुरू कर सके तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपने आउटरीच प्रोग्राम के तहत वैसे स्टार्टअप को धन मुहैया कराने की पहल की है. राजधानी में इस संदर्भ में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें कई बैंकों के प्रतिनिधि के साथ ही उद्योग विभाग, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि के साथ बड़ी संख्या में स्टार्टअप शुरू करने वाले उपस्थित थे. आयोजन में वक्ताओं ने बताया कि स्टार्टअप इंडिया के तहत भारत सरकार ने बहुत सी योजनाएं शुरू की हैं. इन योजनाओं में स्टार्टअप लोन, स्टार्टअप क्रेडिट गारंटी, एंजल फंड, वेंचर कैपिटल एवं स्टार्टअप फंड ऑफ फंड्स शामिल हैं। इन योजनाओं के माध्यम से भारत को अधिक से अधिक वित्तीय संसाधन प्रदान किए जा रहे हैं. इस आयोजन में 50 से भी ज्यादा स्टार्टअप के प्रतिनिधि आए हुए थे.