Patna News: बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा, पुरानी पेंशन लागू करने की मांग - Demand of Bank of India Officers Association
पटना: बिहार की राजधानी पटना में विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर बैंक आफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन बिहार इकाई की 44 वी वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. इस आमसभा का आयोजन पटना के रविंद्र भवन में किया गया. इसमें बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के सैकड़ों सदस्यों ने शामिल होकर सहभागिता दिखाई. इस मौके पर फेडरेशन ऑफ बैंक आफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सुनील कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि देश के सामने घरेलू और वैश्विक पटल पर अनेक चुनौतियां है. देश में पहले से ही रोजगार कम मिल रहा है और जनता संघर्ष कर रही है. सरकार बैंकों के विलय के माध्यम से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सरकार की हिस्सेदारी कम कर उन्हें निजी क्षेत्र के हाथों में सौंपने की जो साजिश रच रही है. आने वाले समय में राष्ट्र के लिए आत्मघाती कदम साबित होगा. सुनील कुमार ने कहा कि सरकार बैंकों को बड़े-बड़े ऋणियों के नाम उजागर नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी जो प्रमुख मांग है वह अभी तक लंबित है .सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं की जा रही है. जिसमें पांच दिवसीय बैंकिंग, एनपीएस की जगह पर पुरानी पेंशन योजना ,सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए पेंशन अपडेशन, सभी रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली तथा 12 वां वेतन समझौता अविलंब करने की मांग है सरकार के समक्ष रखी भी गई है .