Bageshwar Baba: बाबा पहले भगवान राम और हनुमान की करेंगे पूजा, इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत - Bihar News
पटनाःबिहार के पटना नौबतपुर में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 12 मई को आएंगे. बाबा के आगमन को लेकर संत समाज भी उत्साहित है. बड़ी संख्या में देश के अलग-अलग क्षेत्रों से संतो के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. बाबा सबसे पहले भगवान राम और हनुमान की पूजा अर्चना करेंगे, उसके बाद कार्यक्रम की विधिवत तौर पर शुरुआत होगी. 12 मई को बाबा पटना पहुंचेंगे और 13 मई को सबसे पहले वह राम जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. बाबा बागेश्वर 13 मई को पटना से 25 किलोमीटर दूर स्थित तरेत मठ पहुंचेंगे. मठ स्थित राम जानकी लक्ष्मण मंदिर को सजाया संवारा जा रहा है. राम जानकी मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है चौबीसों घंटे मंदिर के साथ सजा पर काम चल रहा है आश्रम के लोग जी जान से तैयारियों में जुटे हैं. राम जानकी मंदिर के पुजारी शिवनाथ कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि बाबा बागेश्वर के आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही है. आश्रम में बाबा सबसे पहले राम जानकी मंदिर पहुंचेंगे राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भगवान हनुमान की पूजा करेंगे उसके बाद फिर कथा प्रारंभ होगा.