बिहार

bihar

विश्व जल दिवस 2023

ETV Bharat / videos

World Water Day 2023 : मसौढ़ी में जागरूकता रैली निकालकर पानी बचाने का दिया गया संदेश, कहा- 'जीवन के लिए जल सरंक्षण जरूरी' - मसौढ़ी में जागरूकता रैली

By

Published : Mar 22, 2023, 1:49 PM IST

पटनाः बिहार के मसौढ़ी में विश्व जल दिवस के मौके पर जागरूकता रैली निकाली गई. जहां रैली में शामिल लोग जल बचाओ जीवन बचाओ, जल की बर्बादी पर रोक लगाओ पेड़ लगाओ जीवन बचाओ, सांसे हो रही है कम आवृत्ति लगाएं हम, आदि नारे लगाते दिखे. गांधी मैदान मसौढ़ी से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. मसौढ़ी में पानी बचाने का संदेश देने के लिए ये जागरूकता रैली निकाली गई है. विश्व जल दिवस प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य विश्व के सभी देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है. साथ ही जल संरक्षण के महत्व पर भी ध्यान केंद्रित करना है. मसौढ़ी में स्कूली छात्र छात्राओं और गणमान्य लोगों के द्वारा जागरूक करने के लिए रैली निकालकर लोगों को संदेश दिया गया कि जेल के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है. हमारे देश में औद्योगिकरण शहरीकरण और खनिज संपदा का बड़ी मात्रा में विद्रोह तथा कल कारखाने के विषय में रसायनिक अपशिष्ट का उच्चरण होने से जल्द संकट निरंतर बढ़ रहा है. इससे ना तो खेती वाले के लिए पर्याप्त पानी मिल रहा है और ना ही पेयजल के लिए आपूर्ति हो पा रही है. जल के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है, जल संकट के कारण तालाब सरोवर एवं कुएं सूख रहे हैं. नदियों का जलस्तर घट रहा है और जमीन का जलस्तर भी लगातार कम होते जा रहा है. मसौढ़ी के पूर्व प्रखंड प्रमुख रामाकांत रंजन किशोर, नगर परिषद मसूरी के वाइस चेयरमैन चंद्रकांत, सोशल एक्टिविस्ट खुशबू रानी, डॉ मंगल अनिल कुमार मिट्ठू, समेत हजारों की संख्या में लोगों ने जागरूकता रैली में शिरकत की.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details