बिहार

bihar

उर्दू मध्य विद्यालय,मसौढ़ी

ETV Bharat / videos

Patna News: 'चमकी को देंगे धमकी', बुखार से बचाव के लिए सरकारी स्कूलों में जागरूकता अभियान

By

Published : Jun 10, 2023, 2:39 PM IST

मसोढ़ीःबिहार में प्रचंड गर्मी के साथ ही हीट बेव के दौरान बच्चों के बीच फैलने वाले चमकी बुखार से बचाव के लिए मसौढ़ी के स्कूलों में टिप्स दिए जा रहे हैं. इसे एक जन जागरूकता अभियान के तहत हर स्कूलों में चमकी बुखार से बचाव के टिप्स बताया जा रहे हैं और सजगता के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं. स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि चमकी बुखार को लेकर सरकारी तौर पर कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. स्कूलों में बच्चों के बीच भी जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है. बताया जाता है कि मस्तिष्क ज्वर एक गंभीर बीमारी है जो समय पर इलाज से ठीक हो सकता है अत्यधिक गर्मी नमी या बीमारी फैलती हैं 1 से 15 वर्ष तक के बच्चे इसे ज्यादा प्रभावित होते हैं. इसके लक्षण सिरदर्द तेज बुखार अर्थ चेतना पहचानने की क्षमता ना होना, बेहोशी, चमकी आना, हाथ पैर में थरथराहट, पूरे शरीर या किसी अंग में लकवा होती है, ऐसे में मसौढ़ी के उर्दू मध्य विद्यालय मलिकाना  में सभी बच्चों के बीच मनोरंजन के तौर पर गीत गाकर संगीत के जरिए चमकी के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.
 

ABOUT THE AUTHOR

...view details