भाजपा की जीत पर बगहा में जश्न का माहौल, बीजेपी विधायक राम सिंह बोले-'अब बिहार की बारी' - Patna News
Published : Dec 3, 2023, 4:12 PM IST
बगहाः चार राज्यों में विधानसभा चुनाव 2023 का परिणाम आते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. रुझानों के मुताबिक भाजपा तीन राज्यों में जीत के मुहाने पर खड़ी है. लिहाजा बगहा में भी विधायक और राज्यसभा सांसद के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ता जीत का जश्न मना रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश हाई है और सेलिब्रेशन शुरू हो गया है. बगहा में भाजपा जिलाध्यक्ष, विधायक राम सिंह और राज्यसभा सांसद के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में ढोल नगाड़ा और पटाखा बजाते हुए जीत का जश्न मनाया. चार राज्यों में विधानसभा चुनाव परिणाम के जो रुझान सामने आए हैं. उनमें मध्य प्रदेश, राजस्थान में स्पष्ट रूप से भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. छत्तीसगढ़ में भी भाजपा को बढ़त मिली है. यहां के नतीजों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है. जीत के जश्न का नेतृत्व कर रहे बगहा विधायक राम सिंह ने कहा की इस परिणाम ने जता दिया है की बिहार में भी 2025 में पलटू कुमार को जनता पलटेगी. उन्होंने कहा की इस तीन राज्यों की जीत से बीजेपी का जोश काफी हाई है. बिहार में भी इसका असर दिखेगा. इस जीत को उन्होंने मोदी मैजिक बताते हुए कहा कि तीनों जगह मोदी फैक्टर ने काम किया है.
बिहार बीजेपी कार्यालय में जीत का जश्न शुरू, नेताओं ने खूब लगाए नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे
'अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं आया, हार पर कांग्रेस करेगी विश्लेषण', अखिलेश सिंह का बयान