बिहार

bihar

विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2023

ETV Bharat / videos

हार का ठीकरा संगठन पर तो जीत का सेहरा राहुल गांधी को, तीन राज्यों में असफलता पर चिंतन करेगी कांग्रेस - Bihar News

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 3, 2023, 3:29 PM IST

पटनाः चार राज्यों में विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2023 का परिणाम में कांग्रेस पिछड़ती दिख रही है. वर्तमान में राजस्थान और छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन अब वहां भाजपा की जीत दिख रही है. हालांकि तेलांगाना में कांग्रेस बेशक अप्रत्याशित बहुमत लाती हुई दिख रही है. ऐसे में हिंदी पट्टी राज्यों में पिछड़ने पर बिहार प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि पार्टी इस पर मंथन करेगी. संगठन में कहां कमी रह गई, इस पर विचार करेगी. पार्टी ने तेलंगाना में जीत का पूरा श्रेय राहुल गांधी को दे दिया है. मतलब साफ है हार का ठीकरा संगठन को और जीत का सेहरा राहुल गांधी को पहनाया जा रहा है. बिहार कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि हिंदी पट्टी राज्यों में कांग्रेस कमजोर नहीं हुई है. भले ही नतीजा पक्ष में नहीं दिख रहे हैं, लेकिन पार्टी ने काफी मेहनत की थी. इस पर विचार किया जाएगा कि आखिर कहां कमी रह गई, जिस कारण यह नतीजे आए हैं. राजेश राठौड़ ने कहा कि पार्टी इस पर विचार करेगी की पार्टी में कोई अंतर्कलह तो नहीं थी. टिकट बंटवारे में कहीं कोई गलती तो नहीं हुई. पार्टी में कहीं गुटबाजी तो नहीं रही. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचने में कहां कमी रह गई और मध्य प्रदेश में सरकार के खिलाफ जो मुद्दे थे वह कैसे जनता तक नहीं पहुंच पाई. संगठन के हर स्तर पर पार्टी विचार विमर्श करेगी. राष्ट्रीय स्तर के नेता राज्य स्तर के नेताओं के साथ बैठकर पुनर्विचार करेंगे और आगे उसके अनुरूप निर्णय लिया जाएगा.

'एक अकेला मोदी सब पर भारी', तीन राज्यों में जीत से बिहार BJP के नेता गदगद, तेलंगाना को लेकर मलाल

'अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं आया, हार पर कांग्रेस करेगी विश्लेषण', अखिलेश सिंह का बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details