'यह तो झांकी है, अभी आंधी बाकी है', भाजपा की जीत पर बेतिया में जश्न, नेता बोले-बिहार में भी मोदी सरकार बनेगी
Published : Dec 3, 2023, 6:47 PM IST
बेतियाः चार राज्यों में विधानसभा चुनाव 2023 का परिणाम में तीन राज्य में भाजपा की जीत हुई. इसको लेकर बिहार के तमाम जिलों में भाजपा नेताओं में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और जश्न मनाया. ढोल नगाड़ों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. बीजेपी कार्यकर्ता राहुल कुमार ने बताया कि तीन राज्यों में बीजेपी की जीत एक झांकी है. अभी 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है और बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाला है. जहां बीजेपी पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी पूरे देश में जीत का परचम लहरा रही है और आगे भी देश में बीजेपी की ही सरकार रहेगी. बता दें कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत होने के बाद जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया. इस जीत के जश्न में भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सराफ, भाजपा युवा कार्यकर्ता धनंजय, राहुल कुमार, कृष्ण श्रीवास्तव, मनोज कुमार, रोहित पाठक समेत सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामनाएं दी.