बिहार

bihar

नए संसद भवन पर अश्विनी चौबे का बयान

ETV Bharat / videos

New Parliament House 'आत्मनिर्भर और स्वावलंबी भारत का प्रतीक है नया संसद भवन'-अश्विनी चौबे - ईटीवी भारत न्यूज

By

Published : May 28, 2023, 8:11 PM IST

बक्सर: बक्सर से सांसद सह केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले के राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि नया संसद भवन आत्मनिर्भर और स्वावलंबी भारत का प्रतीक है. हमारे जीवंत लोकतंत्र का प्रमाण है. आधुनिकता और पुरातन का अनूठा संगम है. यह हम सबके के लिए गौरव का क्षण रहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नए संसद भवन को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि संसद भवन देश की भावी आशा, आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार है. उन्होंने देशवासियों और प्रधानमंत्री श्री मोदी को बधाई दी. केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि विपक्ष द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन के बहिष्कार का रवैया ना केवल भारतीय लोकतांत्रित मर्यादा का उल्लंघन है, बल्कि विपक्ष की लोकतांत्रित आस्था पर भी गहरे प्रश्नचिह्न खड़ा करता है. केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे ने राष्ट्रीय जनता दल द्वारा नए संसद भवन की तुलना ताबूत से करने पर कहा कि यह अत्यंत दुखद, शर्मनाक एवं लोकतंत्र का अपमान है.  उन्होंने कहा कि जैसी दृष्टि होगी, वैसी ही सृष्टि होती है. राजद ने हमेशा से जंगलराज, हत्या, नरसंहार की राजनीति की है. नए संसद भवन के प्रति इनकी घिनौनी सोच से ये पता चलता है कि लोकतंत्र में इनका विश्वास नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details