Law And Order के सवाल पर भड़के नीतीश के मंत्री, बोले- 'BJP के लोग जब साथ में थे तो..'
पटना: बिहार में अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. भीम आर्मी के नेता की हत्या बैंक में लूट और गार्ड की हत्या सहित कई घटना लगातार हुई. इसको लेकर जब नीतीश कुमार के मंत्री अशोक चौधरी से सवाल पूछा गया तो वे भड़क गए. अशोक चौधरी ने कहा कि एजेंडा फिक्स मत कीजिए. घटनाएं हुईं हैं सरकार संज्ञान में ली है. कार्रवाई कर रही है. अशोक चौधरी ने कहा कि बीजेपी के लोग जब साथ में थे तो क्या घटनाएं नहीं होती थी. उस समय भी घटना होती थी लेकिन उस समय उपमुख्यमंत्री और दूसरे नेताओं का क्या बयान होता था देख लीजिए जाकर. घटनाएं कहां नहीं हो रही है, हर जगह हो रही है. यूपी में क्या हो रहा है. हालांकि, यूपी में एनकाउंटर के सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा कि यह तो वहां की सरकार जाने. अशोक चौधरी ने कहा कि बीजेपी के लोग वोट बैंक के लिए बड़े वर्ग की तुष्टीकरण की बात कर रहे हैं, हम लोग प्यार मोहब्बत की बात करते हैं.