कारगिल विजय दिवस: बिहार रेजिमेंट सेंटर में अमर जवान शहीद स्मारक पर दी गई श्रद्धांजलि
पटना के दानापुर स्थित बिहार रेजिमेंट सेंटर में सेना के अधिकारियों ने अमर शहीद जवान पर श्रद्धांजलि अर्पित कर कारगिल विजय (Kargil Vijay Diwas 2022) के दिन को याद किया. आज से 23 वर्ष पूर्व 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध हुआ था. जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ था. इसमें भारत की जीत हुई थी. कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान में मनाया जाता है. दानापुर स्थित बिहार रेजिमेंटल सेंटर में कारगिल दिवस के अवसर पर कारगिल में शहीद हुए जवानों को बीआरसी कमांडेंट और सेना के कई अधिकारी ने अमर ज्योति पर पुष्प चक्र देकर दी श्रद्धांजलि अर्पित की. सेना के जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत के लिए गर्व का दिन है. देखें वीडियो..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST