छठ महापर्व का समापन, पटना में उदयीमान भगवान भास्कर को दिया गया अर्घ्य - महापर्व छठ का समापन
बिहार में चल रहे लोक आस्था के महापर्व छठ (Mahaparv Chhath in Bihar) का आज चौथा और आखिरी दिन है. पटना के घाटों पर मौजूद श्रद्धालुओं ने पूरी आस्था के साथ भगवान भास्कर को जल अर्पण करते हुए इस महापर्व का समापन किया. बता दें कि जिस घाट से शाम का अर्घ्य दिया जाता है, अगले दिन वहीं से सुबह का अर्घ्य दिया जाता है. आज यानी सोमवार की सुबह सभी घाटों पर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया गया. व्रती सूर्य उगने के पहले ही जल स्रोतों में खड़े होकर सुर्योदय की प्रतीक्षा करते नजर आए. इस दौरान सभी ने मंत्रोच्चार और सच्चे मन से सूर्य देवता और छठी मइया से प्रार्थना करते हुए इस महापर्व का समापन किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST