बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

Gopalganj News: नदी की धारा मोड़ने के लिए शुरू हुआ बाढ़ पूर्व कटाव रोधी कार्य, 5 करोड़ की लागत से 29 बेडवार का निर्माण - गोपालगंज न्यूज

🎬 Watch Now: Feature Video

गोपालगंज में बाढ़ पूर्व कटाव रोधी कार्य

By

Published : Apr 8, 2023, 2:48 PM IST

गोपालगंजः बिहार में गोपालगंज जिले के विश्वंभरपुर भगवानपुर गांव के पास गंडक नदी के धारा को मोड़ने के लिए जल संसाधन बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा कटाव रोधी कार्य शुरू हो गया है. ताकि गंडक नदी के कटाव से दियरा वासियों की जमीन गंडक के गोद में ना समा सके. दरअसल गोपालगंज जिला बाढ़ प्रभावित जिला माना जाता है, गंडक नदी के कटाव से ना जाने कितने ही लोग बेघर हो गए है, साथ ही बाढ़ की तबाही और कटाव का दंश दियारा वासियों को झेलना पड़ता है. जिसको देखते हुए जल संसाधन और बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा बाढ़ के पूर्व कटावरोधी कार्य किया जा रहा है. इस संदर्भ में बाढ़ नियंत्रण व जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता विभाष कुमार ने बताया की इस बार नदी की धारा मोड़ने के लिए 29 बेडवार बनाया जा रहा है. इसका निर्माण कार्य 17 फरवरी से शुरू किया गया है जिसके पूरा होने की समय सीमा 15 मई तक निर्धारित की गई है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details