बिहार

bihar

बगहा में तट बंध पर कटाव रोधी काम क्षतिग्रस्त

ETV Bharat / videos

Bagaha News : बगहा में दरकने लगा पिपरा-पिपरासी तटबंध पर बना बांध, दहशत में गांव छोड़ रहे लोग - ईटीवी भारत न्यूज

By

Published : Jun 25, 2023, 12:09 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा में पिपरा पिपरासी तटबंध पर बाढ़ पूर्व कराया गया कटाव रोधी कार्य धीरे धीरे पानी की धारा में समाहित होता जा रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों में दहशत है. हरख टोली के कई बाशिंदा सुरक्षा के लिहाज से संभावित कटाव को देखते हुए गांव छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं. यही नहीं कटावरोधी कार्य स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया है. यूपी- बिहार की लाइफ लाइन मानी जाने वाले पीपी तटबंध पर करीब 700 मीटर बांध निर्माण कार्य धराशाई होने लगा है. इसको लेकर ग्रामीणों ने गण्डक नदी तट पर ठकरहा प्रखण्ड के हरख टोला मोतीपुर में विरोध प्रदर्शन किया है. दरअसल, नेपाल से निकलने वाली गण्डक नदी यूपी बिहार सीमा से होकर गुजरती है. जहां बगहा के ठकरहा में पीपी तटबंध के समीप हरख टोला में 7 करोड़ की लागत से जल संसाधन विभाग की ओर से हाल ही में एंटी रोजन कार्य कराया गया था. गण्डक दियारावर्ती इलाके के लोगों में प्रशासन व जल संसाधन विभाग के खिलाफ आक्रोश है. बता दें की कटावरोधी कार्य में अनियमितता को लेकर संवेदक और पूर्व मुखिया में हाथापाई भी हुई थी. इसके बाद गोपालगंज से जलसंसाधन विभाग के मुख्य अभियंता मौके पर पहुंचे थे और जांच भी की थी. हरख टोली में बांध दरकने की खबर पर पूरे प्रशासनिक अमला के साथ डीएम दिनेश रॉय कटाव स्थल पर पहुंचे हैं और कराए गए कटावरोधी कार्य का निरीक्षण किया. डीएम ने बताया कि उन्हें जैसे हीं इस मामले की खबर मिली उन्होंने जलसंसाधन विभाग के मुख्य अभियंता समेत अन्य अभियंताओं के साथ स्थल का निरीक्षण किया है. कटाव रोधी कार्य की  अनियमितता में जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे ऊनपर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details