Ambedkar Jayanti 2023: मसौढ़ी के घोरहुआ गांव में अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण - Ambedkar statue unveiled in Masaurhi
पटनाः बिहार की राजधानी पटना में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर मसौढ़ी प्रखंड मुख्यालय से 13 किलोमीटर की दूरी पर मसौढ़ी के घोरहुआ गांव में बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस मौके पर लोगों ने बाबा साहब के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया. भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर के सपनों को पूरा करने का संकल्प के साथ आज पूरे देश भर में बाबा साहब के 132वीं जयंती मनाई जा रही है. इस जयंती के मौके पर कई राजनीतिक दल दलितों को साधने में जुटे हैं. वहीं दूसरी ओर कई जगहों पर भीम यात्रा, भीम संवाद, भीम रैली आदि का आयोजन किया गया. घोरहुआं गांव में ग्रामीणों की जन सहयोग से भव्य बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण किया गया है. मसौढ़ी के कराए पंचायत के मुखिया पिंकू सिंह और नमो बुद्धाय बुद्धाय के जनक कहे जाने वाले सत्येंद्र सिंह के सहयोग से और ग्रामीणों ने मिलजुल कर बाबा साहब के प्रतिमा को स्थापित किया गया है.