बिहार

bihar

नवादा विधि महाविद्यालय सनोखरा में पूर्वर्ती छात्र मिलन समारोह

ETV Bharat / videos

नवादा विधि महाविद्यालय सनोखरा में पूर्वर्ती छात्र मिलन समारोह, पुरानी गरिमा को वापस लाने का संकल्प - Bihar News

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2023, 3:42 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में विधि महाविद्यालय सनोखरा के प्रांगण में पूर्वर्ती छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट लीगल स्टेट ऑथोरिटी कुमारी सरोज कृति व बिहार स्टेट बार काउंसलिंग पटना के वाईस चेयरमैन डीएनपी यादव आदि रहे. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीएन मिश्रा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. छात्रा अनमोल कुमारी,अंजली कुमारी, आकांक्षा कुमारी व नैनसी कुमारी ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री संतोष सुमन भी पहुंचे. उन्होंने पूर्वर्ती छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कहा कि यहां से निकलकर जो छात्र सीनियर वकील और जज बनेंगे, वे समाज हित में काम करें. वंचित लोगों को उचित न्याय दें. उन्होंने महाविद्यालय परिवार को भी धन्यवाद दिया. इस दौरान वर्षों पूर्व कॉलेज से पास होकर निकले सभी पदाधिकारी जो विभिन्न विभागों में पदस्थापित हैं. अपने छात्र जीवन को याद कर रोमांचित हो रहे थे. अपने कॉलेज के दिनों के बारे में चर्चा शुरू की जो कार्यक्रम में समां बांधने का काम किया. प्राचार्य डॉ. डीएन मिश्रा ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि पूर्ववर्ती छात्र संघ का गतिशील होना नैक और यूजीसी के नियमों के तहत आवश्यक है. कॉलेज में एलएलएम की पढ़ाई शुरू करने की कवायद चल रही है. इसके लिए कॉलेज प्रबंधन लगातार प्रयास कर रहा है. डॉ. डीएन मिश्रा ने अपने संस्मरणों को साझा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details