कांच ही बांस के बहंगिया.. हनी प्रिया ने छठ गीत से जीता सबका दिल, आप भी सुनिये - ऑल इंडिया सुपर वर्चुअल कंपटीशन विजेता
बिहार के वैशाली से ऑल इंडिया सुपर वर्चुअल कंपटीशन (All India Super Virtual Competition) की टॉप सिंगर हनी प्रिया का छठ गीत सभी का दिल जीत रहा है. बेहतरीन गायकी के लिए हरिहरन भी हनी प्रिया को सम्मानित कर चुके हैं. वैशाली की बेटी हनी प्रिया ने अपने मधुर स्वर से महापर्व छठ के गीत गाए हैं, जो सीधा लोगों के दिलों तक पहुंच रहे हैं. महापर्व छठ व्रत के आते ही भक्तिमय संगीत का वातावरण खुद ही भी बन जाता है. ठेकुआ की सोंधी-सोंधी खुशबू के बीच तमाम लोग बस आदित्य देव के महापर्व में लीन हो जाते है. छठ व्रती से लेकर हर एक व्यक्ति इस अलौकिक एहसास में डूब जाता है. इस माहौल में छठ गीतों का एक अपना स्थान है. जिसमें पहला नाम निश्चित तौर पर शारदा सिन्हा का आता है जिसके बाद मैथिली ठाकुर सहित कई कलाकार है जिन्होंने अपने अंदाज में इस भक्ति परंपरा को जीवंत रूप दिया है. इसी क्रम में हनी प्रिया भी छठ महापर्व के गीतों को अपनी मधुर ध्वनि में जीवंत एहसास दिला रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST