moharram 2023: पटना में मोहर्रम के मौके पर निकला अलम का जुलूस, लाखों लोग हुए शामिल - पटना में अलम का जुलूस
पटनाः बिहार के पटनासिटी स्थित चमरडोरिया दरगाह से 8 मोहर्रम को अलम का जुलूस निकाला गया. जिसमें हजारों मुसलमानों ने शिरकत की. इस मौके पर सैकड़ों अलम एक साथ निकला गया. काले कपड़े पहने हुए शिया समुदाय के लोगों ने अलम के साथ-साथ चलते हुए जगह-जगह पर नौहे पढ़े और हुसैन के भाई और उनकी फौज के सिपाहसालार हजरत अब्बास अलमबरदार को खिराजे अखिदत पेश की. दरअसल इस्लाम धर्म के सिद्धांतो एवं मानवता की रक्षा की खातिर हजरत इमाम हुसैन अपने 72 साथियों के साथ कर्बला में अपनी शहादत पेश की थी. गौरतलब है कि इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन को यजीद नाम के एक शासक ने उनसे संधी करने और उसका अनुसरण करने को कहा. यजीद इस्लाम को अपने हिसाब से चलाना चाहता था, इस्लाम को गलत रास्ते पर ले जाना चाहता था, यही वजह थी इमाम हुसैन ने उसकी बात नहीं मानी. जिसके बाद यजीद उनका दुश्मन बन गया. यजीद के लोगों ने धोखे से इमाम हुसैन को कर्बला के मैदान में ये कह कर बुलाया कि हम आपकी बैयत(अनुसरण) करेंगे. लेकिन जब इमाम अपने पूरे परिवार के साथ कर्बला पहुंचे तो वहां यजीद की तीस हजार फौज ने उन्हें और उनके 71 साथियों को तीन दिन का भूखा प्यासा शहीद कर दिया. उस समय से लेकर आज तक शिया समुदाय के लोग हजरत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम में गम मनाते हैं.