Bihar News: मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देगी सरकार, किसानों को आरक्षण के तहत दिया जाएगा कृषि यंत्र - कृषि विभाग में प्रेस कॉफ्रेंस
पटना :कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार ने गुरुवार को कृषि विभाग में प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए जानकारी दी की बिहार सरकार भी किसानों को मोटे अनाज के उत्पादन करने को लेकर प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा की इसके तहत सबसे पहले बहुत जल्द गया में सेंटर फॉर एक्सीलेंस की स्थापना करेगी. जिसका शिलान्यास बहुत जल्द मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री करेंगे. उन्होंने कहा की मोटे अनाज में कम पानी खर्च होता है और इसको लेकर किसानों को सुझाव भी देने का काम विभाग करेगा. उन्होंने कहा की बिहार के किशनगंज में चाय की खेती होती है और उसको लेकर बाजार की उपलब्धता को लेकर विभाग बाजार का इंतजाम भी करेगा. कृषि मंत्री ने कहा की किशनगंज में चाय के खेती करने वाले किसानों के साथ विभाग के अधिकारी भी बैठक करेंगे. उस बैठक में हम भी मौजूद रहेंगे. हम चाहते हैं किशनगंज में जो किसान चाय का खेती करते हैं उन्हे सरकारी सहायता देकर आगे बढ़ाया जाए. कृषि मंत्री ने कृषि यंत्र को लेकर भी बड़ा बयान दिया है और कहा है अब किसानों के जो कृषि यंत्र दिया जाएगा उसमें भी आरक्षण लागू किया गया है. पहले सरकारी अनुदान का फायदा सबसे ज्यादा बड़े किसानों को होता था. अब ऐसा नहीं होगा, अब दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा जाति के किसानों को आरक्षण के आधार पर सब्सिडी दी जाएगी.