कृषि डायरी लॉच: कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार बोले- नये कृषि रोड मैप से किसानों को होगा कल्याण - नये कृषि रोड मैप से किसानों को होगा कल्याण
कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार (Agriculture Minister Sarvjit Kumar) और कृषि विभाग के प्रधान सचिव एन शरावना ने कृषि विभाग का डायरी लांच (Diary launch of agriculture department) किया. कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि दिनोंदिन टेक्नोलॉजी नया हो रहा है. इस बार हम लोग चौथे कृषि रोड मैप की शुरुआत कर रहे हैं. रोड मैप में बहुत कुछ नया होगा और इससे बिहार के किसानों को काफी फायदा मिलेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST