Bihar Politics: आरजेडी का सम्राट चौधरी पर तंज, कहा-'BJP तो ठीक है, पहले हमारा कर्ज तो चुका दें' - Bihar News
पटना:बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (BJP State President Samrat Chowdhary) पर RJD ने तंज कसा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता सह कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा है कि सम्राट चौधरी पहले राजद का कर्ज तो चुका दें. बिहार विधान परिषद के बाहर मीडिया से रूबरू होते हुए कुमार सर्वजीत ने कहा कि हमारा एक इतिहास रहा है. हम सब समाजवादी हैं. हम गरीबों पर भरोसा रखते हैं. इनके पिताजी को भी हम लोगों ने आरजेडी में बनाया था. वह वर्षों तक हमारे साथ रहे. हमारा तो कर्ज अभी तक वह लौटाए नहीं है. बीजेपी का कर्ज लौटाने की बात कह रहे हैं. उनका जन्म तो हमारे यहां से ही हुआ था. कुमार सर्वजीत ने यह भी कहा कि सम्राट चौधरी के पिताजी को न जाने किस किस पद पर हम लोगों ने रखा. हम लोगों ने जो उन्हें उनके परिवार को किया है, वह बिहार की जनता जानती है. सम्राट चौधरी हमारे मित्र हैं. हम तो कहेंगे कि उनके पिताजी को जो हम लोगों ने किया, वह कर्ज हमें लौटा दे.