अध्यक्ष चुने जाने के बाद ललन सिंह ने नीतीश के प्रति जताया आभार, गिनायी प्राथमिकताएं - JDU National Council meeting at Patna
जदयू के प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में शनिवार को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ललन सिंह को दूसरी बार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है. अध्यक्ष चुने जाने के बाद ललन सिंह ने कहा कि पार्टी के विस्तार के लिए काम करूंगा. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार का मैं आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे दोबारा अध्यक्ष बनाया. मेरी प्राथमिकता पार्टी और संगठन को मजबूत करने की होगी. नागालैंड में चुनाव होने हैं. जिस तरीके से हम लोग मणिपुर में चुनाव जीते थे उसी तरीके से नागालैंड में भी चुनाव जीतेंगे. इससे पहले नीतीश कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि एकदम मजबूती से काम कर इस बार जदयू को राष्ट्रीय पार्टी बना दीजिए, इसका पूरा भरोसा है और इसलिए आपको यह काम सौंपा गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST