नए साल के अवसर पर पटना में 6 अतिरिक्त पुलिस बल की कंपनियों की हुई तैनाती - New Years Security Arrangement
नववर्ष के जश्न को लेकर राजधानी समेत पूरे राज्य में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को विशेष रूप से सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. एडीजी, बिहर पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार (ADG Headquarters Jitendra Singh Gangwar) ने बताया तकि पटना में यातायात व्यवस्था और पर्यटन केंद्रों के आसपास छह कंपनी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. नए साल के अवसर पर राजधानी पटना के बड़े मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. इसके अलावा पार्क और मुख्य चौक चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST