Araria Crime : अररिया में ट्रक के तहखाने से 613 किलो गांजा बरामद - अररिया में ट्रक के तहखाने से गांजा बरामद
Published : Sep 14, 2023, 10:12 PM IST
अररिया : बिहार के अररिया में ट्रक के तहखाने से गांजा बरामद हुआ है. खास बात ये है कि ट्रक भी चोरी का था. बरामद गांजे की कीमत लगभग 10 लाख रुपए आंकी जा रही है. एक सप्ताह पूर्व असम से चोरी हुआ ट्रक बरामद कर लिया गया है. ट्रक के तहखाने के बॉक्स से 6 क्विंटल 13 किलो गांजा बरामद किया है. मालूम हो की ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर भी फर्जी पाया गया था. इस बरामदगी को लेकर एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक के अंदर छुपा कर रखे गंजा की जब्ती सूची तैयार किया गया है. इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिक की दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. ट्रक लेकर भाग रहे वैशाली जिला के राघोपुर के चालक रंजीत राय को भी गिरफ्तार किया गया था. बताया जाता है कि राजस्थान के ट्रक मालिक का यह ट्रक असम से चोरी हुई थी. रंजीत राय ट्रक लेकर अररिया के रास्ते पटना की ओर जा रहा था. इस मामले में एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक के गुप्त बॉक्स में रखा जब्त गांजा मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जेल में बंद चालक को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी कि जब्त गांजा कहां से आ रहा था और कहां गांजे की डिलीवरी होनी थी.