थावे स्थित माता के दरबार में मनाई गई देव दीपावली, 51 हजार दियों से नहा उठा मंदिर परिसर - जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी
गोपालगंज में थावे स्थित ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में देव दीपावली पर मैया के दरबार में 51 हजार दीपों (51 thousand Deepak on Dev Diwali) से मंदिर परिसर जगमग हो उठा. पूरा मंदिर झिलमिलाते दीयों की कतार में ऐसा लग रहे थे मानो नक्षत्रों के तारे जमीं पर आ गए हों. खुद जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी और एसपी आनंद कुमार ने भी दीप जलाकर माता के दरबार में पूजा अर्चना की. देव दीपावली की अद्भूत परंपरा थावे में वर्ष 2011 में मां विन्ध्यवासिनी के साधक डब्लू बाबा के प्रेरणा से हुई. तत्कालीन डीएम पंकज कुमार, एसडीओ राजीव रंजन के पहल से शुरू हुई. जो आज भी देव दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनायी जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST