बिहार

bihar

छपरा में नाले से हटाया गया अतिक्रमण

ETV Bharat / videos

Chapra News : खनुआ नाला से अतिक्रमण हटाई गई, 16 अवैध दुकानें टूटीं - ईटीवी भारत न्यूज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 3, 2023, 6:33 PM IST

छपरा :  बिहार के छपरा में एक नाले से अतिक्रमण हटाया गया. इसके तहत 16 दुकानों को तोड़कर हटाया गया. दरअसल, नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत साहेबगंज से पूरब करीमचक मुहल्ले से गुजरने वाले खनुआ नाले पर अतिक्रमण कर बनाये गये 16 दुकानों को जिला प्रशासन ने जेसीबी से तोड़ दिया. रविवार को सदर एसडीओ संजय कुमार राय के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में लगभग दो घंटे तक अतिक्रमित दुकानों को तोड़ने का काम चला. दुकान तोड़ने के दौरान दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. हालांकि कोर्ट के निर्णय के आलोक में जिला पदाधिकारी सारण अमन समीर ने पदाधिकारियों की टीम गठित कर खनुआ नाले से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था. इस दौरान सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, एसएसडीएम अर्शी साहिन, सदर सीओ एसके सिंह, नगर थानाध्यक्ष के अलावें बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे. देखते-देखते दो से तीन जेसीबी लगाकर प्रशासन ने अतिक्रमित दुकानों को तुड़वा दिया. इन दुकानों के कारण जल निकासी के लिए खनुआ नाला पर कार्य कराने में प्रशासन को भारी परेशानी हो रही थी. इस मामले में न्यायालय के द्वारा भी गत दिन नगर निगम के पक्ष में फैसला दिया जा चुका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details