UP में जमीन तैयार करने में जुटे हैं चिराग, बोले मणिशंकर पांडेय- मुंह बाए खड़ी हैं कई समस्याएं
वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में तमाम छोटी-बड़ी पार्टियां हिस्सा ले रही हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भी उत्तर प्रदेश की सियासत में अपनी जमीन तलाश रही है. वाराणसी पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मणिशंकर पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पार्टी उत्तर प्रदेश में 65 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वाराणसी में 4 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था, लेकिन 3 प्रत्याशियों का पर्चा खारिज हो गया. चुनाव प्रचार में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार पर ज्यादा ध्यान देते हैं. उत्तर प्रदेश में आते रहते हैं. हमारा प्रयास है कि चुनाव में उनको लाया जाए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST