Happy Holi 2022 : ये है बिहार की कीचड़ वाली होली.... - ETV HINDI NEWS
नालंदा में दो साल बाद कीचड़ वाली होली (Mud Holi In Nalanda) मनाते युवक दिखे. कोरोना काल की वजह से पिछले दो साल से होली का जश्न फिका रह जा रहा था. जिस तरीके से यूपी के मथुरा में लठमार होली काफी प्रसिद्ध है. ठीक उसी तरह बिहार में कीचड़ वाली होली की भी चर्चा खूब होती है. बिहारशरीफ में युवकों की टोली ने गड्ढे में कीचड़ वाली होली का जमकर मजा लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST