बिहार

bihar

राज्यसभा में JDU सांसद ने कहा- 'सरकार MBBS की सीटें बढ़ाए, छात्रों को दे सस्ती शिक्षा'

By

Published : Apr 1, 2022, 2:09 PM IST

Published : Apr 1, 2022, 2:09 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

जेडीयू सांसद रामनाथ ठाकुर (JDU MP Ramnath Thakur) ने राज्यसभा में शुक्रवार को मेडिकल की पढ़ाई का मुद्दा (MBBS Studies Issue) उठाया. उन्होंने राज्यसभा में सरकार से मांग की है कि मेडिकल शिक्षा के लिए एमबीबीएस की सीटें बढ़ाई जाएं और छात्रों को कम पैसे में मेडिकल की शिक्षा दी जाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में मेडिकल शिक्षा का ढांचा छात्रों के लिए प्राप्त नहीं है. हर साल लाखों छात्र शिक्षा के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन देश में एमबीबीएस की सीटें उपलब्ध न होने के कारण छात्र विदेश चले जाते हैं. दरअसल, भारत के हजारों छात्र हर साल मेडिकल की पढ़ाई (Medical Education In India) के लिए यूक्रेन समेत अन्य देशों में जाते हैं. इसका एक बड़ा कारण छात्रों को विदेशों में मिलने वाली सुविधाएं और सस्ती मेडिकल पढ़ाई है. भारत के मुकाबले यूक्रेन के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के अति महत्वपूर्ण पढ़ाई का खर्च आधा है. इसके साथ ही यूक्रेन में एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया भी भारत के मुकाबले काफी सरल है. इन्हीं सब सुविधाओं को देखते हुए भारत के हजारों छात्र हर साल एमबीबीएस और बीडीएस जैसे मेडिकल कोर्स करने के लिए यूक्रेन का रुख करते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details