औरंगाबाद: बाइक सवार दंपति को ट्रैक्टर ने रौंदा, 7 माह के मासूम की मौत - ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर
औरंगाबाद: जिले में ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर से बाइक सवार एक महिला के सात माह की बच्चे की मौत हो गई. वहीं, मां बुरी तरह घायल हो गई. मासूम की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की. मामला जिले के बहादुरपुर गांव के बेल पौथू रोड का है. बाइक सवार महेंद्र यादव अपनी पत्नी और सात माह के बच्चे के साथ कहीं जा रहे थे. वहीं, ट्रैक्टर ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी. जिसमें उनके बच्चे की मौत हो गई. वहीं, पत्नी बुरी तरह घायल हो गई.