मधेपुरा में बड़ी वारदात की साजिश को पुलिस ने किया नाकाम, एक अपराधी गिरफ्तार - madhepura police
मधेपुरा: जिले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक अपराधी को धर दबोचा. अपराधी के पास से पुलिस को देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है. एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालपाड़ा पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अपराधी की गिरफ्तारी की गई है. सूचना थी कि कुछ अपराधी ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के झिटकिया गांव स्थित नहर के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में जमा हो रहा है. इसी क्रम में पुलिस बल ने छापेमारी की. अन्य सभी अपराधी फरार हो निकले. वहीं, सिंटू नाम का अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. देखें रिपोर्ट...