9 लाख के धान की लूट के बाद व्यवसायियों में आक्रोश, दुकानों में जड़ा ताला - police at work
गया के परैया थाना क्षेत्र के परैया बाजार में गल्ला व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी है. व्यवसायियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने दो ट्रक धान रांची के लिए भेजा था. इस धान की चोरी हो गई. धान की कीमत तकरीबन 9 लाख रुपये थी, जिसकी बरामदगी नहीं की जा सकी है. लिहाजा, उन्होंने अपनी दुकानें बंद कर दी है. व्यवसायियों ने कहा कि जब तक धान की बरामदगी और आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते. वो अपनी दुकानें बंद रखेंगे.