Video Viral: अवैध संबंध का आरोप लगाकर पति ने पत्नी को कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया - महिला के चेहरे पर पोता कालिख
बिहार के दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना (Darbhanga Kusheshwarsthan Police Station) क्षेत्र के छपकाही झाझरा गांव का एक दिल को दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी पत्नी के आधे चेहरे पर कालिख और आधे पर सफेद पेंट पोत कर उसे पूरे गांव में घुमाया (Husband Put Soot On Wife Face And Roamed In Village). महिला पर युवक ने अवैध संबंध का आरोप लगाया है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक एक महिला का हाथ पकड़ कर उसे सड़क पर खींचते हुए ले जा रहा है. महिला के बाल कटे हुए हैं और उसके चेहरे पर एक तरफ कालिख और दूसरी तरफ सफेद पेंट पोता गया है. इसके पीछे गांव के लोगों की भीड़ है, जो महिला पर फब्तियां कस रही है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को लेकर बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी (SDPO Manish Chandra Choudhary) ने जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST