पटना में चढ़ा होली का खुमार, सूरी समाज की महिलाओं ने जमकर मनाया होली - Holi Milan Ceremony Organized In Patna
राजधानी पटना के दानापुर में एक निजी मैरेज हॉल में होली मिलन समारोह का आयोजन (Holi Milan Ceremony Organized In Patna) किया गया. जिसमें सूरी समाज की सौकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया. महिलाओं ने गाने की धुन पर जमकर झूमीं और गुलाल उड़ाए. महिलाओं ने एक दूसरे को रंग लगाकर आपसी भाई चारे का संदेश दिया. पुरुषों ने भी होली के गानों पर डांस किया. महिलाओं ने बताया कि दो वर्षों से कोरोना काल के कारण वे लोग होली के त्योहार का मजा नहीं ले पा रहे थे, लेकिन इस वर्ष सब खूब मस्ती किये हैं और आगे भी होली पर मस्ती करते रहेंगे. होली मिलन समारोह में आई महिला मनीका देवी ने बताया कि वे लोग होली के अवसर पर खूब मस्ती किये हैं और हर साल करना चाहते हैं. देखें वीडियो..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST