बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज ने आयोजित किया होली मिलन समारोह, वृंदावन से आई टीम ने दी प्रस्तुति
राजधानी पटना में होली का खुमार (Holi Celebration In Patna ) चढ़ गया है. शहर में चारों तरफ होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन (Holi Milan Program Organized In Patna) किया गया. जिसमें काफी संख्या में लोगों ने उत्साह से भाग लिया. इस समारोह में पटना साहिब विधायक नंदकिशोर यादव समेत कई विशिष्ट व्यक्तियों ने भाग लिया. इस मौके पर बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने लोगों के गालों पर अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. साथी लोगों ने इस होली मिलन में जमकर पुआ, पकवान और मिठाई का लुफ्त उठाया. जिसके बाद वृंदावन की टीम ने अपनी प्रस्तुति दिखाकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया. बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने बताया कि दो सालों से कोरोना वायरस के कारण लोग एक दूसरे से नहीं मिल पा रहे थे. दो साल बाद यह पहला ऐसा आयोजन है जिसमें लोग एक दूसरे से मिल पा रहे हैं. हर साल होली में बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा गेट टुगेदर किया जाता है. जिसमें सभी सदस्य और उनके परिवार शामिल होते हैं. देखें वीडियो..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST