जिस बेटे का 12 साल पहले कर दिया अंतिम संस्कार, वो 'छवि' पाकिस्तान में अभी जिंदा है... - buxar latest news
बिहार के बक्सर जिले में जिस मां ने करीब 12 साल पहले अपने लापता बेटे को मृत समझकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया था, उसके पाकिस्तान की जेल में ( Buxar Youth found in Pakistan Jail ) होने की जानकारी सामने आई है. इसका खुलासा विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs letter) की एक चिट्ठी से हुआ है. जब ये खबर लापता शख्स की मां को मिली तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं था, खुशी के मारे उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. पूरा मामला बक्सर जिले के खिलाफतपुर (Khilafatpur of Buxar district) का है. देखें रिपोर्ट..