LIVE VIDEO: बहन से सांप को राखी बंधवा रहा था भाई तभी नाग ने काटा, युवक की मौत - young man was bitten by a snake
बिहार के सारण (Saran) में एक शख्स के लिए रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के दिन सांपों (Snakes) को राखी (Rakhi) बंधवाना जानलेवा साबित हुआ. दरअसल, एक दशक से ज्यादा समय से सांपों को पकड़कर उनके जख्म का इलाज कर सांपों को जीवनदान देने और सर्प दंश से पीड़ित सैकड़ों लोगों को स्वस्थ्य करने वाला 25 वर्षीय मनमोहन उर्फ भूअर खुद सांप के काटने का शिकार हो गया. देखें वीडियो