शराबबंदी वाले बिहार में 'ड्रग्स मंडली', नेक्स्ट लेवल का नशा कर रहे पटना के युवा - पटना न्यूज
शराबबंदी वाले बिहार में भले ही शराब पर रोक हो, लेकिन नशे पर रोक नहीं लगी है. ये तस्वीर इसी की तस्दीक करती है. राजधानी पटना में भी बड़े शहरों की तर्ज पर नशे का कारोबार फल फूल रहा है. यहां के युवा अब नशे की लत में जकड़ते जा रहे हैं. कमोबेश हर इलाके में युवा गांजे और ब्राउन शुगर जैसे ड्रग्स का आदी हो रहे हैं. वहीं, इस बारे में पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि डीआरआई से संपर्क कर नशा के इस कारोबार पर रोक लगाने की कोशिश की जा रही है.