सिल्क सिटी भागलपुर में बुनकरों की हालत दयनीय, हैंडलूम से नहीं चला पा रहे घर, सरकार से मदद की आस - सिल्क सिटी भागलपुर
देश-दुनिया में सिल्क शहर (Silk City) के नाम से मशहूर बिहार का भागलपुर अपना पहचान खोता जा रहा है. राज्य में नए उद्योग धंधे नहीं लग रहे हैं, पुराने खस्ताहाल हैं. सरकार ने योजनाएं तो चलाईं हैं लेकिन उसका फायदा भागलपुरी सिल्क उद्योग (Bhagalpuri Silk Industries) के लिए ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है. एक वक्त था जब 15000 के लगभग हैंडलूम बुनकर हुआ करते थे, अब महज 3800 पर ही सिमट गए हैं. देखें ये रिपोर्ट..