VIDEO: पटना के इस पुलिस वाले की हनक तो देखिए.. सरेआम थाने में महिला से कहा- 'अपने बाप को बुलाओ' - etv bihar
पटना पुलिस (Patna Police) का फ्रेंडली पुलिस होने के दावे की हवा तब निकल गई जब सचिवालय थानेदार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वीडियो में थानेदार सचिवालय की महिला कर्मी के साथ बदसलूकी (Secretariat Police Station SHO Video Viral) करते नजर आ रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. देखें वीडियो..