पशुपति पारस को मिली धमकी, बोले- 'मुझे जान का खतरा, मुहैया कराई जाए Z+ सुरक्षा' - एलजेपी
नई दिल्ली/पटना: केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Kumar Paras) को धमकी मिली है. इसको लेकर उन्होंने दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में एफआईआर (FIR) भी दर्ज कराई है. अपनी जान को खतरा बताते हुए उन्होंने जेड प्लस (Z+) सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा कि मेरे मोबाइल नंबर पर मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दी गई और धमकी भी दी गई है.