गया के राजेश और अशरफ का ईरान पैरालंपिक में हुआ चयन, कहां से लाएंगे डेढ़ लाख? - sitting volleyball
ईरान में होने वाले पैरालंपिक वॉलीबाल एशियाई जोनल चैंपियनशिप में गया (Gaya) के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है. दोनों ही खिलाड़ी ईरान में तिरंगा लहराने का सपना लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं, लेकिन उनकी इस मेहनत पर विराम लगने का संशय है. आखिर क्या है वजह, देखें रिपोर्ट..