एक ऐसा मंदिर, जहां गुरुकुल की तर्ज पर 'कामयाबी की पाठशाला' में छात्र लिख रहे हैं सफलता की इबारत - Mahavir Quiz And Test Center
भगवान के मंदिर में अमूमन श्रद्धालु अपने अराध्य का पूजा-पाठ और उनकी अराधना के लिए पहुंचते हैं, लेकिन सासाराम महावीर मंदिर (Sasaram Mahavir Mandir) में न केवल लोग पूजा-पाठ के लिए आते हैं, बल्कि लोग शिक्षा ग्रहण करने के लिए भी पहुंचते हैं. यहां छात्र रेलवे, बैंकिंग सेवाओं, कर्मचारी चयन आयोग और अन्य सरकारी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने आते हैं. इन छात्रों की पृष्ठभूमि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की रहती है. फिलहाल 'महावीर क्विज एंड टेस्ट सेंटर' में 700 छात्र जुड़े हुए हैं, जो रोजाना कक्षाओं में हिस्सा ले रहे हैं.