VIDEO: बीच सड़क पर मच्छरदानी में भूख हड़ताल - Waterlogging in Darbhanga for years
बिहार के दरभंगा (Darbhanga) में सालों से चली आ रही जलजमाव (Water Logging) की समस्या से तंग आकर एक सामाजिक कार्यकर्ता ने विरोध का अनूठा तरीका अख्तियार कर लिया. बेनीपुर प्रखंड के बहेड़ा पानी टंकी के पास आशीष रंजन दास सड़क पर फैले गंदे पानी में चौकी बिछाकर मच्छरदानी में भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. देखें रिपोर्ट..