महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जहानाबाद में किया सड़क जाम, लोग हुए हलकान - सीपीआई एमएल
जहानाबाद: कृषि कानून बिल (Agricultural Law Bill) के खिलाफ बिहार के जहानाबाद (Jehanabad) जिले में पटना गया सड़क एनएच-83 को महागठबंधन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सड़क सुबह से ही जाम कर दिया. इसके चलते वाहनों की लंबी कतार लग गयी. प्रदर्शनकारी केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कृषि कानून वापस लेने (Demand to Withdraw Agriculture Law) की मांग कर रहे थे.