अशफाक करीम ने राज्यसभा में उठाया गंगा में कटाव का मामला, कहा- केंद्र को उठाना चाहिए कदम - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर चर्चा
राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान आरजेडी सांसद अहमद अशफाक करीम (RJD MP Ahmed Ashfaq Karim) ने कटिहार में गंगा में कटाव (Erosion in Ganga in Katihar) का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि गरीब लोग गंगा नदी के किनारे बसते हैं. कटाव के कारण वहां लोगों का घर गिर जाता है और उनकी खेती भी चली जाती है. लिहाजा सरकार को कटाव को रोकने की दिशा में कदम उठाना चाहिए.