बोले तेजप्रताप यादव- जगदानंद के खिलाफ मैं जाऊंगा कोर्ट - तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह के खिलाफ कोर्ट में केस करेंगे
पटना: आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD leader Tejpratap Yadav) ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मांग करता हूं कि उन पर कार्रवाई करें, नहीं तो मैं कोर्ट जाऊंगा. तेजस्वी यादव ने छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को पद से हटाने के फैसले को पार्टी के संविधान के खिलाफ बताया. उन्होंने आरजेडी के संविधान की किताब के प्रावधानों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष को संविधान की जानकारी होनी चाहिए, केवल अनुभवी होने से कुछ नहीं होता है.