VIDEO: CM नीतीश की गालीबाज उप मुख्यमंत्री, छात्रों से कहा- तुम्हारा नेता है 'ह*#@*' - Renu Devi
बिहार के बेतिया दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Renu Devi) छात्र नेताओं पर भड़क गईं और उनको खूब भला-बुरा कहा. वो इतने पर भी नहीं रूकीं और उनके लिए अपशब्दों का भी प्रयोग कर डाला, जिसके बाद रेणु देवी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. डिप्टी सीएम का 16 सेकंड का वीडियो है, जिसमें छात्र संघ का सचिव जो आरा का है, उसे गुस्से में 'ह*#@*' कह रही हैं. देखें वीडियो..